जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुईं ममता बनर्जी और नुसरत जहां, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

Thursday, Jul 04, 2019 - 01:02 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद नुसरत जहां राज्य में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुईं। ममता और नुसरत जहां ने इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा शुरू होने से पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद ममता और नुसरत जहां ने रथ को भी खींचा। ममता बनर्जी ने रथ यात्रा पर लोगों को बधाई देते हुए, जय जगन्नाथ कहा। आयोजकों ने नुसरत जहां को बतौर मुख्य अतिथि यहां आमंत्रित किया है। नुसरत जहां यहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंचीं।


बता दें कि ममता और नुसरत जहां पिछले काफी समय से विवादों में है। जय श्री राम के जयकारों पर हाल ही में ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था। तो वहीं नुसरत जहां द्वारा माथे पर सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा व मेहंदी लगा संसद में शपथ लेने पर काफी ट्रोल हुई थी। कुछ मौलवियों ने नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया था, लेकिन उन्होंने इस बात का भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं। नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से TMC सांसद हैं।

Seema Sharma

Advertising