दुर्गा पूजा समितियों को आईटी विभाग का नोटिस, ममता बनर्जी का बढ़ा पारा

Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल की एक शीर्ष दुर्गा पूजा समिति को आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर आपत्ति जताई है। ममता बनर्जी का कहना है कि धर्म के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार अब उसी से टैक्स लेना चाहती है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पूजा समितियां दान, चंदे और प्रायोजकों के जरिए ये आयोजन कराती हैं।

ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वो केवल राजनीति के लिए हिंदू धर्म का इस्तेमाल करती हैं और उसे लोगों की आस्था और विचार से किसी तरह का कोई सरोकार नहीं है। ममता बनर्जी केंद्र के इस फैसले को दूर्गा पूजा और हिंदू धर्म का अपमान बताया। 

वहीं ममता बनर्जी के इस आरोप पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी आयकर के नोटिस से डर गई है, कि कहीं इन समितियों के सहारे चल रहे टीएमसी नेताओं के चिटफंड घोटाले लोगों के सामने ना आ जाए।

Anil dev

Advertising