ममता बनर्जी बोली: वैक्सीन के लिए लिखा PM मोदी को पत्र, चाहिए 3 करोड़ डोज

Wednesday, May 05, 2021 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। ममता ने शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बंगाल के लोगों को संबोधित किया। ममता ने कहा कि कोरोना को बंगाल से हटाना और इसके लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा।

साथ ही ममता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। ममता ने कहा कि दूसरी वैक्सीन की दूसरी डोज में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने केंद्र से तीन कोरोना वैक्सीन की डोज मांगी  है। साथ ही ममता ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र से बंगाल को हर संभव मदद मिलती रहेगी।

इसी के साथ ही ममता ने बंगाल के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की है। 

  • दफ्तरों में 50% स्टॉफ के साथ काम होगा। 
  • 50 से ज्यादा लोग समारोह में नहीं जुटेंगे
  • बंगाल में कहीं भी 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों।
  • मॉल, जिम, शापिंग सेंटर सब बद रहेंगे।

Seema Sharma

Advertising