‘जवानों के खून’ पर राजनीति करने वालों की निंदा करें : ममता

Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:54 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ‘जवानों के खून’ पर राजनीति करने वालों की मंगलवार को निंदा की और कहा कि उन्हें उन लोगों से देशभक्ति का सबक सीखने की जरूरत नहीं है ‘जिन लोगों ने राष्ट्रपिता की हत्या की।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें बोलने का हक है और कहा कि बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के परिणाम के बारे में जो भी पूछ रहा है उसे पाकिस्तानी या गद्दार करार दिया जा रहा है।

बनर्जी ने कहा,‘ऐसा नहीं हो सकता कि जवानों के खून पर राजनीति कर कोई चुनाव जीत जाए। जवान का खून देश के लिए है। जवान देश के लिए काम करते हैं और वे राजनीति नहीं करते। मैं उन लोगों की ङ्क्षनदा करती हूं जो जवानों के खून पर राजनीति करते हैं।’

shukdev

Advertising