बेखौफ होकर केवल सच्चाई बयां करे मीडिया: ममता बनर्जी

Friday, Nov 16, 2018 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से अपील की कि वह बेखौफ होकर सच्चाई को बयां करे। बनर्जी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा कि उन्हें बेबाकी से पत्रकारिता करनी चाहिए और सिर्फ सच की रिपोर्टिंग ही करें।


मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को मेरी शुभकामनाएं। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और उसे हमेशा सच्चाई को सामने लाना चाहिए। उन्होंने रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता को उद्धृत करते हुए कहा कि काश ये शब्द आपको प्रेरणा दें, जहां मन भय से मुक्त हो और मस्तक सम्मान से उठा हो। 

बता दें कि प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। भारत में प्रेस को 'वाचडॉग' एवं प्रेस परिषद इंडिया को 'मोरल वाचडॉग' कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।

 

vasudha

Advertising