PM मोदी से मिली ममता, कहा- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं

Thursday, May 25, 2017 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके और पीएम के बीच केवल विकास से जुड़े मुद्दों पर ही बात हुई। राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पीएम से से कोई बात नहीं हुई। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम सर्वसम्मति से उम्मीदवार थे। अगर इस बार भी ऐसा ही होता है तो अच्छी बात होगी। ममता और पीएम से मुलाकात के बाद राजनीति अटकलों तेज हो गई हैं।


सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की पीएम से मुलाकात का एजेंडा वित्तीय संकट और गंगा के कटाव जैसे मुद्दे हैं। पीएम से मिलने के बाद ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। इससे पहले कोलकाता में ममता ने कहा था कि मैं गंगा में कटाव की समस्या पर चर्चा करूंगी और इस समस्या से निपटने के लिए धन की मांग करूंगी।  ममता लंबे समय से प्रदेश के लिए कर्ज माफी की मांग कर रही हैं। 
 

 

Advertising