ममता सरकार का बड़ा फैसला, कुलपतियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई

Monday, Jan 07, 2019 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल सरकार ने शिक्षकों और कुलपतियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी है। अब शिक्षक 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। कुलपतियों के मामले में यह उम्र सीमा मौजूदा 65 से बढ़ाकर 70 साल कर दी गई है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां कलकक्ता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सरकार के इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकारी अधिसूचना शीघ्र जारी कर दी जाएगी। ममता ने कहा कि उम्र बढ़ने पर अनुभव की वजह से शिक्षक और कुलपति बेहतर काम करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उनकी रिटायरमेंट की उम्र क्रमशः तीन और पांच साल बढ़ाने का फैसला किया है। ध्यान रहे कि बीते साल दुर्गापूजा से पहले सरकार ने नर्सों की रिटायमेंट की उम्र भी दो साल बढ़ाकर 62 साल कर दी थी।

Yaspal

Advertising