''इस फैसले का समर्थन नहीं कर सकती..., शिक्षकों की भर्तियां खारिज होने पर ममता बनर्जी का कड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ममता बनर्जी ने 25000 शिक्षकों की भर्तियां खारिज होने वाले फैसले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। ममता ने इस फैसले को बीजेपी की एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी शिक्षकों को इलेक्शन ड्यूटी करने से रोकना चाहती है, इसलिए वो इस फैसला समर्थन नहीं कर रही।
ममता ने आगे कहा, “हम फैसले का अध्ययन कर रहे हैं। हमें न्यायपालिका का उच्चतम सम्मान है, लेकिन एक नागरिक के रूप में मुझे यह कहने का पूरा अधिकार है कि मैं इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। बीजेपी पश्चिम बंगाल की शिक्षा प्रणाली को निशाना बनाना चाहती है। यह सब बीजेपी और CPM द्वारा किया गया है।”
कोर्ट ने क्या फैसला दिया?
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियों को अमान्य कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह चयन प्रक्रिया "दूषित और कलंकित" थी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने 22 अप्रैल, 2024 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया, जिसमें नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था। राज्य सरकार को तीन महीने के भीतर नई चयन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया था।
मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द हुई हैं, उन्हें अब तक मिले वेतन और भत्ते वापस करने की जरूरत नहीं है। कुछ विकलांग कर्मचारियों को मानवीय आधार पर राहत दी गई और कहा कि वे अपनी नौकरी में बने रहेंगे। इसके अलावा, पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई तय की है, जिसमें सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती दी थी।