मोदी के मंत्री विकास के नहीं बल्कि कब्जा करने के लिए आते थे बंगाल : ममता बनर्जी

Saturday, May 08, 2021 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने  विधानसभा में कहा कि केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया। ममता ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए।

 

टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होना चाहिए: ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होना चाहिए था, लेकिन वह नए संसद भवन, प्रधानमंत्री के आवास आदि पर 50,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने सरकार ने पूछा कि बंगाल के साथ इतना भेदभाव क्यों है? इसके साथ ही ममता ने मुफ्त टीकाकरण की भी मांग की।

 

ममता ने चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना 
राज्य विधानसभा में बंगाल की सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए 30 हजार करोड़ रुपये कुछ भी नहीं है। पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम होना चाहिए। सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हे सुधार की आवश्यकता है। बंगाल में एक रीढ़ है और यह कभी नहीं झुकती है। एक साजिश थी, सभी केंद्रीय मंत्री यहां उतारे गए। 
 

vasudha

Advertising