ममता बनर्जी का सभी मंत्रियों को निर्देश, लाल बत्ती वाली कारों का इस्तेमाल बंद करें

Friday, Aug 19, 2022 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अपनी सरकार के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि राजमार्गों को छोड़कर राज्य में अन्य कहीं भी लाल बत्ती लगी पायलट कारों का इस्तेमाल बंद करें और किसी भी आधिकारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते वक्त बहुत सावधान रहें। बनर्जी के ताजा निर्देशों को उनकी सरकार की छवि सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जो तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारियों के बाद से लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है।

राज्य मंत्रिमंडल में हालिया फेरबदल के बाद उसकी पहली बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने यह भी कहा कि उनका विभाग राज्य के उन मंत्रियों के लिए अलग काम तय करेगा जिनके पास अब तक बहुत कम जिम्मेदारियां रही हैं। अधिकारी ने बैठक के बाद ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार की बैठक में अपने मंत्रियों से पायलट कारों का उपयोग बंद करने को कहा। मंत्री उस समय लाल बत्ती लगी पायलट कारों का इस्तेमाल कर सकते हैं जब वे राजमार्गों से गुजर रहे हों, लेकिन राज्य में अन्य किसी भी स्थान पर नहीं।''

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) कैबिनेट मंत्रियों को यह सलाह भी दी कि किसी भी दस्तावेज पर दस्तखत करने से पहले उसे ठीक से पढ़ लें।'' समझा जाता है कि आज की बैठक में बनर्जी ने राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक से अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें मंत्री के खिलाफ अनेक शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने मलिक को अपनी छवि साफ-सुथरी रखने की नसीहत भी दी। उद्योग मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को स्कूल भर्ती घोटाले में जांच के सिलसिले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद मंत्री पद छोड़ना पड़ा था और तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। चटर्जी के मंत्री पद से हटने के बाद बृहस्पतिवार की बैठक पहली कैबिनेट बैठक थी।
 

rajesh kumar

Advertising