पशु बैन पर भड़की ममता, कहा केंद्र संघीय ढांचे को नष्ट न करे

Monday, May 29, 2017 - 08:09 PM (IST)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पशु वध पर केंद्र की अधिसूचना को ‘‘ जानबूझकर राज्य के अधिकारों का अतिक्रमण’’ करार दिया और कहा कि उनकी सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते वध के लिए पशु बाजारों से पशुओं की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी थी।

पर्यावरण मंत्रालय ने पशुओं के साथ क्रूरता निवारण कानून के तहत नए सख्त नियमों को अधिसूचित किया था। ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इसे कानूनी रूप से चुनौती देंगे। हम इस संबंध में राज्य के महाधिवक्ता से मशविरा करेंगे। मैैं केंद्र से अनुरोध करूंगी कि वह राज्य के मामले में हस्तक्षेप नहीं करे और संघीय ढांचे को नष्ट नहीं करे।’’

ममता ने कहा कि केंद्र में निर्वाचित सरकार है और उनका अपना अधिकार क्षेत्र है। राज्य सरकार भी निर्वाचित सरकार है और इसका अपना अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जानबूझकर राज्य के अधिकारों के अतिक्रमण का प्रयास है। यह अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अनैतिक है। यह संघीय ढांचे को नष्ट करने का भी प्रयास है।’’ 

Advertising