नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हारे, बीजेपी के उमेश जाधव ने 1 लाख मतों से हराया

Thursday, May 23, 2019 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव 2019 की 542 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से चुनाव हार गए हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे को बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. उमेश जाधव ने 1,02,772 मतों से हराया। मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार 2009 के आम चुनाव में गुलबर्ग सीट से सांसद बनकर संसद पहुंचे थे। उन्हें यूपीए-2 में श्रम एंव रोजगार मंत्री बनाया गया। वहीं, 2014 के आम चुनाव में एक बार फिर इसी सीट से चुनकर संसद पहुंचे। लेकिन इस बार कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। पार्टी ने उन्हें लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया।

वहीं, 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा के डॉ. उमेश जाधव ने करीब 1 लाख मतों से हराया है। जाधव को 52.54 फीसदी वोट मिले, तो खड़गे को 43.99 फीसदी मत मिले।



 

Yaspal

Advertising