‘पद्मावत’ पर लगा खिलजी की छवि खराब करने का आरोप, इस देश ने किया बैन

Saturday, Feb 03, 2018 - 12:12 PM (IST)

कुआलालंपुर: मलेशिया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को प्रतिबंधित कर दिया है। यहां की सरकार का कहना है कि अलाउद्दीन खिलजी का जिस तरह से चित्रण किया गया उससे इस्लाम की ‘खराब छवि’ बनती है।  

‘फ्री मलेशिया टुडे’ के अनुसार मलेशियाई गृह मंत्रालय ने कहा कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को ‘अहंकारी, निर्दयी और अमानवीय’ के तौर पर दिखाया गया है।  खबर में कहा गया है, ‘‘यह इस्लाम की छवि के लिए गलत है क्योंकि इसमें खिलजी सल्तनत को इस्लामी सल्तनत का प्रतिनिधित्व करते दिखाया गया है।’’  

बीते 29 जनवरी को ‘नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड’ (एलपीएफ) ने मलेशिया में ‘पद्मावत’ के दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी।  एलपीएफ के प्रमुख मोहम्मद जामबेरी अब्दुल अजीज ने कहा था, ‘‘फिल्म में इस्लाम की संवेनशीलताओं के संदर्भ में बात की गई है। यह एक मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में गंभीर ङ्क्षचता का विषय है।’’
 

Advertising