#MovieReview : रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है आदित्य- दिशा की फिल्म ‘मलंग’

Friday, Feb 07, 2020 - 01:54 PM (IST)

फिल्म: मलंग (Malang)
स्टारकास्ट: अनिल कपूर (Anil Kapoor
), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), कुणाल खेमू (Kunal Khemu), दिशा पाटनी (Disha Patani)
डायरेक्टरः मोहित सूरी (Mohit Suri
)
रेटिंग: 3.5 स्टार/5*

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' आज 7 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में आपको भरपूर एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में चारों किरदार की कहानी एक दूसरे से काफी प्रभावित होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sab Se Judaa, Khud Mein Malang! Trailer Out Today! @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @malangfilm #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 5, 2020 at 8:48pm PST

फिल्म में आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love is pure, so is Hate. #MalangFirstLook Trailer unveils on 6th Jan! @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @malangfilm #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 2, 2020 at 8:48pm PST

कहानी
फिल्म 'मलंग' में दो कहानियां एक साथ चलती हैं यानि की एक वर्तमान की और एक पुरानी। फिल्म की कहानी शुरु होती हैं दो अजनबियों सारा (दिशा) और अद्वैत (आदित्य) से जिनकी मुलाकात गोवा में हुई होती है। वहीं इनकी इन मुलाकातों के साथ दोनों में गहरा प्यार हो जाता है। वहीं अब हम किसी लव स्टोरी की बात करें तो उसमें दिक्कतें न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता । वहीं इसके बाद दोनों की जिंदगी एक नया मोड़ लेती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Life is in God’s hand, Gun in his. #MalangFirstLook Trailer unveils on 6th Jan! @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @malangfilm #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 3, 2020 at 1:05am PST

कहानी शुरु होती हैं नए अद्वैत से, जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है। वहीं अद्वैत को पकड़ने के लिए दो पुलिस अधिकारी उसके पीछे लग जात हैं, एक है अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और दूसरा माइकल (कुणाल खेमू)। ये दोनों एक ऐसे अधिकारी हैं जो मुजरिमों को एनकाउंटर दिलाने में विश्वास रखते हैं। फिल्म की कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जब सभी किरदारों की कहानी एक दूसरे से जुड़ी चली जाती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Two Wild Souls...One Love...MALANG! Trailer out on 6th Jan. @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @malangfilm #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 3, 2020 at 10:04pm PST

एक्टिंग
फिल्म में आपको आदित्य और दिशा की केमिस्ट्री बेहद दिलचस्प लगेगी। फिल्म में आदित्य ने तारीफ के काबिल एक्टिंग की है। वहीं दिशा भी अपने किरदार में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वहीं कुणाल और अनिल भी अपने किरदार को निभाने में सफल रहे हैं। इस फिल्म में मोहित ने दोनों कहानियों को इस तरह पिरोया है जो दर्शकों को आखिरी तक फिल्म को देखने के लिए बांधे रखे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Begin living from one experience to the next... #Humraah, song out on 23rd Jan. #Malang @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @sachettandonofficial @kunaalvermaa #AAProject #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms @malangfilm

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 21, 2020 at 5:02am PST

डायरेक्शन
अगर डायरेक्शन की बात की जाए तो मोहित सूरी ने अच्छा काम किया है। फिल्म में एक्शन, रोमांस और ड्रामा को मोहित ने शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। फिल्म के कई सीन्स आपको इमोशनल भी कर देंगे। कुल मिलाकार फिल्म की कहानी बेहतरीन है। वैसे वो फिल्म की कहानी आपको बांधे रखेगी लेकिन कहानी पर थोड़ा और काम करके फिल्म को और भी बेहतर बनाया जा सकता था। फिल्म का अंत चौंकाता तो है पर साथ ही यह फिल्म के असर को कम भी करता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Get ready to fall in love and unleash the madness within you with #MalangTitleTrack Song out now: Link in bio! #Malang @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @vedsharmaofficial @kunaalvermaa @haarshlimbachiyaa30 #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms @malangfilm @akullofficial @iamdjphukan

A post shared by @ adityaroykapur on Jan 15, 2020 at 9:43pm PST

गाने
फिल्म का म्यूजिक बहुत ही शानदार है। फिल्म के सभी गानें जैसे की 'हमराह' ,'हुई मैं मलंग' ऐसे गानें हैं जो लंबे समय तक आपकी जुबान पर चढ़े रहेंगे और आपकी प्ले लिस्ट का हिस्सा बने रहेंगे। बात करें फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की तो वो फिल्म में जान फूंकने का काम करते हैं।

Chandan

Advertising