योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा : मोदी

Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:06 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल नैटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर एक संदेश शेयर किया है।

 

इसमें उन्होंने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और योग दिवस पर अपने ऑफिस की पूरी टीम के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। इससे पहले योगासनों की एक सीरीज पी.एम. के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चलाई जा रही है जिसमें उनके एनिमेटिड वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।  

मोदी ने कहा कि योग करना बेहद आसान और सुविधाजनक है। उन्होंने अपने संदेश में योग से होने वाले फायदे भी गिनाए हैं। आप योग से तनाव को भगा सकते हैं।

भाग-दौड़ की जिंदगी और तनाव वाले माहौल में आप योग के जरिए बेहतर शुरूआत कर सकते हैं और तनाव को अलविदा कह सकते हैं। 


 

Niyati Bhandari

Advertising