केरल टूरिज्म ने शेयर की बीफ डिश, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Saturday, Jan 18, 2020 - 11:21 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: मकर संक्रांति पर केरल के टूरिज्म विभाग ने ‘बीफ’ से बनी डिश को प्रोमोट किया।  पर्यटन विभाग के ट्वीट में एक व्यंजन बनाने की विधि के साथ लिखा गया, ‘‘खुशबूदार मसालों, नारियल के टुकड़ों और कड़ी पत्ते के साथ धीमी आंच पर भूने गए बीफ के नर्म टुकड़े। मसालों की धरती केरल से शानदार डिश, बीफ उलरतियातु की रैसेपी।’’ 

उसके इस ‘बीफ’ वाले ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है जिसके बाद माकपा नीत सरकार ने सफाई दी कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है। उधर, विहिप ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि केरल सरकार का यह ‘बीफ ट्वीट’ गौ पूजा करने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।  

 

Anil dev

Advertising