कश्मीर में सक्रिय ज्यादात्तर आतंकी पाकिस्तान हैं

Thursday, Jul 13, 2017 - 11:42 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में से 50 प्रतिशत से अधिक आतंकी पाकिस्तानी हैं। इस बात की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। 220 आतंकी इस समय कश्मीर में सक्रिय हैं और इनमें से पचास प्रतिशत से अधिक आतंकवादी पाकिस्तानी हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि पिछले पांच महीनों में घुसपैंठ की कोशिशें भी बढ़ी हैं।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले पांच महीनों में मई तक की बात की जाए तो घुसपैंठ की 120 कोशिशें की गई। इनमें 30 आतंकी घुसपैंठ करने में कामयाब रहे। पाकिस्तान लगातार आतंकियों को कश्मीर में घुसपैंठ करवाता रहा है। इसके लिए एलओसी और आईबी पर गोलीबारी का सहारा भी लिया जाता है। कश्मीर में स्थानीय आतंकी तो सक्रिय हैं ही साथ ही साथ विदेशी आतंकवादी भी सक्रिय हैं और इनमें ज्यादात्तर पाकिस्तान के हैं।

कब की गई घुसपैंठ की कितनी कोशिशें
2016 :  370 बार सरहद पार करने की कोशिशें की गई और 119 आतंकवादी इसमें कामयाब रहे। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 88 कश्मीरी युवकों ने आतंकी खेमों में भर्ती ली। इस लिहाज से वर्ष आकंड़ों के मामले में सबसे बड़ा रहा।
2014 : इस वर्ष 222 दहशतगर्द भारत में घुसने के लिए प्रयास करते रहे परन्तु सिर्फ 65 ही कामयाब हो पाए।
2015 : 121 आतंकियों ने घुसपैंठ की कोशिश की और सिर्फ 33 ही कामयाब हो पाए।

कब कितने कश्मीरी युवक बने आतंकी
2010 में 54 कश्मीरी युवक बने आतंकी।
2011 में 23 युवक आतंकी खेमों में शामिल हुए।
2012 में 16 कश्मीरी युवक आतंकी बन गए।

 

Advertising