थाइ कोर्ट में पाक की हार, दाऊद का शूटर झिंगाड़ा भारत भेजने का आदेश

Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:43 PM (IST)

बैंकॉकः थाईलैंड की आपराधिक अदालत मंे पाकिस्तान को  मुंह की खानी पड़ी । यहां की अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर मुन्ना झिंगाड़ा को भारत भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि सैयद मुदस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगाड़ा भारतीय नागरिक है। ये कहते हुए अदालत ने झिंगाड़ा को स्वदेश भेजने का आदेश दिया।

अदालत का फैसला भारत के लिए राहत की खबर है। दरअसल, झिंगाड़ा की नागरिकता को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से विवाद है। एक तरफ भारत मुन्ना झिंगाड़ा को अपना नागरिक बताता रहा है। तो दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उसे मोहम्मद सलीम बताते हुए अपना नागरिक होने का दावा करता रहा है।

छोटा राजन पर गोली चलाने वाला झिंगाड़ा साल 2000 में बैंकॉक की अदालत में भेजा गया था। ये केस अप्रैल 2017 से अंडर ट्रायल पर चल रहा है। झिंगाड़ा छोटा शकील का भी करीबी हुआ करता था। 

Tanuja

Advertising