राजस्थान विधानसभा की सुरक्षा इंतजामों में बड़ी चूक

Monday, Mar 05, 2018 - 11:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई, जब एक विधायक पिल्टल लेकर विधानसभा पहुंच गए और सबको चौंका दिया। हैरानी की बात यह है कि सदन की कार्यवाही के दौरान भी पिस्टल उनके साथ में थी।

बता दें कि सोमवार को राजस्थान की विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत हुई, इस दौरान विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। लेकिन विधानसभा के सुरक्षा इंतजामों की पोल तब खुल गई, जब एक बसपा विधायक मनोज न्यांगली पिस्टल लेकर विधानसभा में घुस गए।

पिस्टल लेकर सदन की कार्यवाही में लिया भाग
न्यांगली जब पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी अचानक उनके कुर्ते से पिस्टल दिखाई देने लगी। इस पर पत्रकारों ने सवाल उठाए। विधायक के पास से पिस्टल की सूचना मिलने के बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया। जब इस पर उनसे सवाल किए तो उन्होंने सफाई में कहा कि यह एक मानवीय भूल थी। सबसे बड़ी बात यह रही कि विधायक पिस्टल लेकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे और सदन में कार्यवाही के दौरान बैठ भी आए। लेकिन सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद जब वह वापस आ रहे थे, तब जाकर लोगों को उनके पास पिस्टल होने की बात पता चली।
 

Advertising