शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, नए पद की हुई स्थापना

Wednesday, Nov 22, 2017 - 12:30 PM (IST)

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून को अधिक सफल बनाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके अंतर्गत राज्य पुलिस मुख्यालय में आईजी के एक नए पद की स्थापना की गई है। 

आईजी के इस नए पद का सृजन राज्य में बढ़ रहे अवैध शराब के मामलों को देखते हुए किया गया है। आईजी शराब से जुड़े मामलों की जांच करेंगे।

इस फैसले की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल के इस फैसले को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस कदम से शराबबंदी कानून और अधिक सफल होगा।

Advertising