Jammu and Kashmir: सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, पत्थर गिरने से 1 छात्र की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक सरकारी स्कूल की इमारत पर अचानक एक बहुत बड़ा पत्थर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में कक्षा एक के 6 साल के छात्र एहसान अली की मौत हो गई और 4 अन्य छात्र घायल हो गए हैं। यह घटना कलसा भैंच इलाके के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के परिसर में हुई।

PunjabKesari
मलबे में दबने की आशंका, बचाव अभियान जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया। पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया है।
PunjabKesari

पुंछ के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीए खान ने बताया कि पास के पहाड़ से एक बड़ी चट्टान लुढ़ककर सीधे स्कूल की इमारत पर आ गिरी। इसके गिरने से एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायल छात्रों को तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
PunjabKesari

हादसे में घायल हुए छात्रों में मोहम्मद सफीर, बिलाल फारूक, आफताब अहमद, और तोबिया कौसर शामिल हैं।

परिजनों में कोहराम, पुलिस कर रही जांच
इस हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई है और मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक छात्र के घरवालों को खबर दे दी है और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News