पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में बड़ा हादसा, वाहन में करंट लगने से 10 लोगों की मौत, कई घायल

Monday, Aug 01, 2022 - 07:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई। जलपेश में शिवमंदिर है, बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त वहीं जा रहे थे। माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।

हादसे में घायल 27 में से 16 लोगों को जलपाईगुड़ी अस्पताल भेजा गया क्योंकि इन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार रात 12 बजे जल्पेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट आ गया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करंट जेनरेटर सिस्टम के कारण आया होगा। 

इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 16 घायलों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल भेजा गया, इन्हें कम चोटें आई हैं। सभी यात्री सीताकुची पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और इनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है लेकिन ड्राइवर अभी फरार है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

Pardeep

Advertising