बिहार में बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़; 2 महिला समेत 1 बच्चे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 07:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह भगदड़ राजा दल पूजा पंडाल में हुई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। साथ ही भगदड़ में करीब दर्जन भर लोग जख्‍मी हुए हैं, जिन्‍हें इलाज के लिए सदर अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल के पास हुआ। जहां पर अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल में लाया गया है। 
PunjabKesari
बता दें कि देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है। जगह-जगह मां के दरबार सजे हैं। सुबह शाम श्रद्धालु मां की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने घर परिवार पर मां की कृपा बनी रहने की कामना कर रहे हैं। हालांकि गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार की शाम खुशियों की जगह मातम का माहौल छा गया। गोपालगंज के राजा दल पंडाल में मेला देखने वालों की अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News