ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्लेन की 'हवा-हवाई' लैंडिंग, थमी सांसें, मचा हड़कंप, पहली कोशिश में नहीं हो पाया लैंड
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में बीते दिन बड़ा हादसा टल गया। विमान में सवार 160 यात्रियों की सांसें तब अटक गईं जब वह ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली कोशिश में लैंड नहीं हो पाया। हालाँकि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और विमान दूसरी कोशिश में सुरक्षित रूप से उतर गया।
क्या हुआ था?
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने लैंडिंग से पहले "एक चक्कर लगाया" और उसके बाद सुरक्षित रूप से लैंड कर गया। प्रवक्ता ने इस घटना को "सामान्य" बताया और कहा कि पहली कोशिश में लैंडिंग न हो पाना कोई असामान्य बात नहीं है।
एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारियों ने लैंडिंग के बाद विमान की पूरी जांच की और उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई।
कुछ यात्रियों ने दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार विमान से उतरने के बाद कुछ यात्रियों ने एयरलाइन के अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी शिकायत किस बारे में थी।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इसी महीने की शुरुआत में 3 अगस्त को बेंगलुरु से ही उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट (IX2718) को तकनीकी समस्या के कारण वापस बेंगलुरु लौटना पड़ा था।
एयरलाइन ने मांगी माफी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "बेंगलुरु से हमारी एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आई थी। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग से पहले ईंधन और वजन कम करने के लिए हवा में कुछ देर चक्कर लगाया। इस असुविधा के लिए हमें खेद है।"