रेशम उत्पादकों और कारीगरों को प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:39 PM (IST)
चंडीगढ़, 2 दिसंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब में रेशम व्यवसाय से जुड़े कीट पालको, कारीगरों, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और विशेष रूप से महिलाओं को प्रोत्साहित करने व उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से सिल्क एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है।
पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिल्क एक्सपो 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक किसान भवन, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का आयोजन सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और बागवानी विभाग, पंजाब के आपसी सहयोग से किया जा रहा है।
भगत ने आगे बताया कि इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के कारीगर, व्यापारी, रेशम बोर्ड के पंजीकृत संस्थान और सोसायटियां रेशम से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाएंगे।