मुस्लिम लड़की के प्यार में मुकुल से बना माहिर अंसारी, फिर हुआ निकाह...पता चलने पर परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक मुस्लिम लड़की ने एक हिंदू लड़के से निकाह करने के लिए धर्मांतरण की शर्त रख दी। लड़की ने हिंदू युवक को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया और फिर उसका धर्मांतरण एक मस्जिद के मौलाना और मदरसा संचालक ने कराया। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। जैसे ही मुकुल के परिवार को इस बारे में जानकारी मिली, हंगामा मच गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

जानें मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक, धामपुर के निवासी मुकुल एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सायमा नामक मुस्लिम लड़की से हुई और दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। जब मुकुल ने सायमा से शादी की इच्छा जताई, तो सायमा ने शर्त रख दी कि उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करना होगा।

मुकुल को इस्लाम कबूल करवाने के लिए सायमा के माता-पिता भी शामिल हो गए और कुछ ही दिनों में उनका ब्रेनवॉश कर दिया गया। इसके बाद मुकुल को धामपुर के एक मदरसे में ले जाया गया, जहां मौलाना ने उसे कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर माहिर अंसारी रख दिया। उसके बाद एक मुफ़्ती ने उनका निकाह सायमा से करवा दिया।

बेटे के धर्मांतरण करने का पता चलते ही परिवार वालों के उड़े होश
मुकुल के परिवार को इस बारे में खबर मिली, तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। मुकुल के पिता ने इस मामले की सूचना पुलिस और हिंदू संगठनों को दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में सायमा, उसकी मां रुकसाना और पिता शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मदरसा के मौलाना कारी इरशाद और मुफ़्ती गुफरान को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकुल का धर्मांतरण बिना प्रशासन को सूचित किए और बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए किया गया, जो कानून का उल्लंघन है। फिलहाल, धर्मांतरित युवक मुकुल मामले में सामने नहीं आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News