फीचर अपडेट के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV 400 EV, 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर करवा सकते हैं बुक

Thursday, Jan 11, 2024 - 06:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा ने नई XUV400 प्रो रेंज लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 17.49 लाख रुपये तक जाती है। फिलहाल यह इंड्रोडक्ट्ररी प्राइज़ है, जो मई 2024 तक ही लागू रहेगा। नए मॉडल की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू होगी और इसे 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक करवाया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी। 

नया इंटीरियर और फीचर्स-

XUV400 में बड़ा अपडेट इसके इंटीरियर में दिया है। केबिन में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, नया एचवीएसी पैनल, दो रोटरी डायल, संशोधित स्विचगियर दिए हैं। इसके अलावा, ऑल-ब्लैक इंटीरियर में नया ब्लैक-एंड-बेज डुअल-टोन थीम दी है। सुविधओं के संदर्भ में मेमोरी फ़ंक्शन के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एलेक्सा कनेक्टिविटी, रियर यूएसबी पोर्ट और साथ ही रियर एसी वेंट लिस्ट में शामिल हैं।

स्पेशल एडिशन-

Mahindra XUV400 EV में कोई भी मकैनिकल अपडेट नहीं दिया । इसके EC प्रो और EL प्रो दोनों में 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी दिया है। वही इसके EC Pro में केवल 3.3kW AC चार्जर मिलता है, जबकि EL Pro में दोनों बैटरी विकल्पों के लिए तेज़ 7.2kW AC चार्जिंग ऑप्शन दिया है। पहले बैटरीपैक को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे 375 किमी और दूसरी से 456 किमी की रेंज मिलती है। यह दोनों दोनों एमआईडीसी साइकिल के अनुसार बताई गई हैं।

XUV400 Pro के दोनों वेरिएंट फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित हैं जो 150hp और 310Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह सभी चार पहियों के लिए डिस्क ब्रेक और 3 ड्राइव मोड भी दिए हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Radhika

Advertising