ये 10 फीचर्स Mahindra 5-Door Thar Roxx को 3-Door वर्जन से बनाते हैं अलग, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 01:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra 5-Door Thar Roxx भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत 12.99 लाख और बेस डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। 5-Door थार में बड़े साइज के साथ-साथ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो 3-डोर थार में नहीं मिलते हैं। देखें लिस्ट...

PunjabKesari

1- कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन

Thar Roxx में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन सिस्टम दिया गया है, लेकिन इसमें कीलेस एंट्री का विकल्प नहीं है। इसके अलावा इस SUV में 19 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

2- LED लाइटिंग

5-Door Thar की सभी लाइट्स LED आधारित हैं। इसमें C-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर्स, टेललैंप और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप शामिल हैं।

3- प्रीमियम ऑडियो सिस्टम

इस SUV में Harman Kardon का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसमें 9 स्पीकर शामिल हैं। इन स्पीकरों को सही जगह पर लगाया गया है, जो आपकी यात्रा को और भी मनोरंजक बना देता है।

4- शानदार केबिन

Thar Roxx के इंटीरियर को बीज़ कलर थीम में सजाया गया है। इसमें व्हाइट अपहोल्स्ट्री और सीटें दी गई हैं, जो केबिन को लग्ज़री और प्रीमियम लुक देती हैं। इसके अलावा थ्री-डोर केबिन का रंग ब्लैक है।

PunjabKesari

5- इंफोटेंमेंट सिस्टम

इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करती है। इसमें Adrenox कनेक्टेड कार फीचर भी उपलब्ध है।

6- सेफ्टी

इस गाड़ी में कंपनी ने 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं। ये फीचर्स इसे और भी सुरक्षित और बेहतर बनाते हैं।

7- इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

थार रॉक्स में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपग्रेड किया गया है। इसमें अब 10.25 इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जो थ्री-डोर वेरिएंट की तुलना में ज्यादा बेहतर और एडवांस है।

8- सनरूफ ऑप्शन

5-Door वर्जन दो अलग-अलग सनरूफ विकल्पों के साथ आता है। इसमें एक सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ और एक बड़ा डुअल-पैन पैनोरेमिक सनरूफ शामिल है।


9- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

थार रॉक्स के उच्च वेरिएंट में मैनुअल हैंडब्रेक की जगह ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। जबकि लोअर ट्रिम में मैनुअल हैंडब्रेक मिलता है।

10- ADAS

यह गाड़ी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 के साथ आती है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप-असिस्ट, और एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News