3 अक्टूबर से शुरू होगी Mahindra Thar Roxx की बुकिंग, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 11:04 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra ने 15 अगस्त को अपनी 5-Door Thar Roxx भारत में लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी के बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत 12.99 लाख और बेस डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। Mahindra ने घोषणा की है कि इस गाड़ी की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। बुकिंग ऑनलाइन और पूरे भारत में ब्रांड डीलरशिप पर शुरू होगी। थार रॉक्स के लिए टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी और डिलीवरी दशहरे से की जाएगी। Thar Roxx का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइडर जैसी कारों से होगा। 


लुक

PunjabKesari
इस 5-डोर थार में नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोलाकार फॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Mahindra Thar Roxx में पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़े गए हैं।  


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News