खत्म होगा भारतीय ग्राहकों का इंतजार, 15 अगस्त को आ रहा है महिंद्रा थार का 5-Door वर्जन

Friday, Mar 29, 2024 - 12:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा थार एक ऑफरोडर एसयूवी है। इसके 3-Door वर्जन को लोगों ने खूब प्यार दिया। अब कंपनी इसका 5-डोर वर्जन लेकर आ रही है, जिसपर पिछले दो साल से भी ज्यादा समय काम चल रहा है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। 15 अगस्त को कंपनी महिंद्रा थार के 5-Door वर्जन से पर्दा उठाएगी।


पावरट्रेन


इस एसयूवी के 5-Door वर्जन में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसे रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) में पेश किया जाएगा।


फीचर्स


महिंद्रा थार के 5-Door वर्जन में सनग्लास होल्डर, मल्टीपल स्टोरेज स्पेस, रूफ पर लगे स्पीकर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में कलर एमआईडी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स मिल सकते हैं।

Parminder Kaur

Advertising