रोते-रोते एक पिता ने लिया संकल्प: ''Vinesh Phogat ओलंपिक में गोल्ड जरूर जीतेंगी, मैं फिर से तैयारी कराऊंगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है। महिलाएं 50 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने वाली विनेश फाइनल मुकाबले से मात्र कुछ घंटे दूर थीं, लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें ओलंपिक से बाहर कर दिया गया।
 

महावीर सिंह फोगाट, जिन्होंने विनेश की ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ने इस फैसले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को विनेश से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और आज को खुशी का दिन मान लिया गया था। सुबह से ही गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी चल रही थी, लेकिन जैसे ही सुबह 9-10 बजे के आसपास इस disqualification की खबर मिली, उनका दिल टूट गया। इस खबर ने उन्हें हिला कर रख दिया और वह बोलने के काबिल नहीं रह गए।
 

विनेश के disqualification के बाद उनका मानसिक हालात बहुत खराब हो गया। खबरों के अनुसार, इस फैसले के बाद विनेश को गहरा सदमा लगा और वह डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं। यह घटना उनकी ओलंपिक यात्रा पर एक बड़ा संकट लेकर आई है और उनके गोल्ड मेडल जीतने के सपनों को एक बड़ी चुनौती पेश की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News