हाथरस जैसी घटना महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जायेगी: उद्धव ठाकरे

Thursday, Oct 01, 2020 - 04:35 PM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसी घटना महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ठाकरे यहां पुलिस आयुक्तालय की नयी इमारत का उद्घाटन करने के बाद कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं के साथ प्रताडऩा और छेड़छाड़ की घटनाओं से कड़ाई से निबटा जायेगा। उन्होंने कहा, जब हाथरस जैसी घटनाएं हो जाती हैं तब उस पर हम चर्चा करते हैं और बाद में भूल जाते हैं लेकिन महाराष्ट्र में इस तरह की घटना होने नहीं दी जायेगी।



उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय और जनशक्ति सहित सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने नए आयुक्त के पुलिस प्रमुख से ऐसा कार्य करने के लिए कहा जो पूरे राज्य के लिए एक मॉडल बने। पुलिस प्रशासन इस तरह से काम करे कि उसे शुरू से ही प्रशंसा मिले। इसके अलावा, बल के सदस्यों के बीच अनुशासन लाएं और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें। उन्होंने कहा कि पुलिस का नागरिकों के बीच भय लाना चाहिए। साथ ही ,उन्होंने मीरा भायंदर और वसई विरार क्षेत्र में प्रचलित आतंकवाद को कुचलने तथा नागरिकों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए कहा। 
 

Anil dev

Advertising