एलन मस्क की Starlink का भारत में हुआ डेब्यू, महाराष्ट्र बना पहला राज्य
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को उद्योगपति एलन मस्क के भारत स्थित सैटेलाइट-बेस्ड कम्युनिकेशन वेंचर स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस समझौते के तहत राज्य में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सेवाएं स्थापित की जाएंगी। महाराष्ट्र ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने औपचारिक रूप से स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है। इसके लिए सरकार और कंपनी के बीच लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LoI) पर हस्ताक्षर किए गए।
महाराष्ट्र में डिजिटल मिशन को मिलेगा नया आयाम
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस साझेदारी के तहत स्टारलिंक राज्य के गढ़चिरौली, नंदुरबार, वाशिम और धाराशिव जैसे दूरदराज और आकांक्षी जिलों में सरकारी संस्थानों, ग्रामीण समुदायों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगा
फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्टारलिंक भारत आ रही है और महाराष्ट्र के साथ जुड़ रही है। यह सहयोग राज्य के डिजिटल महाराष्ट्र मिशन को मजबूत करेगा और इसे ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), तटीय विकास और आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ एकीकृत करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह ऐतिहासिक कदम महाराष्ट्र को उपग्रह-सक्षम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत का अग्रणी राज्य बनाएगा और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी छलांग साबित होगा।
भारत में स्टारलिंक को मिला सैटेलाइट सर्विस का लाइसेंस
जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम विभाग (DoT) ने जून 2025 में स्टारलिंक को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस जारी किया था। कंपनी ने अपने आवेदन के साथ सभी सुरक्षा मानकों को पूरा किया था।
स्टारलिंक भारत में यह लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी सैटकॉम कंपनी बन गई है। इससे पहले यूटेलसैट की वनवेब और रिलायंस जियो सैटकॉम को यह लाइसेंस मिल चुका है।
जुलाई में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुष्टि की थी कि एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि मस्क ने इस साल फरवरी में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं ने भारत में स्टारलिंक की लॉन्च योजनाओं और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर चर्चा की थी।
