Maharashtra: शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM एकनाथ शिंदे इस सीट से ठोकेंगे ताल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 06:00 AM (IST)
मुंबईः शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे। रवींद्र वाईकर की पत्नी मनीषा वाईकर को टिकट दिया गया है। अर्जुन ख़ोतकर को जलना से टिकट दिया गया है। वहीं राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ सदा सरवनकर को टिकट दिया गया है।
जय महाराष्ट्र
— Shivsena - शिवसेना (@Shivsenaofc) October 22, 2024
हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे आणि वंदनीय धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांच्या आशीर्वादाने, शिवसेनेचे मुख्य नेते आणि मुख्यमंत्री मा. ना. श्री. एकनाथजी शिंदे यांच्या आदेशानुसार महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक - २०२४ साठी शिवसेना पक्षाच्या अधिकृत… pic.twitter.com/pym7h5XiF7
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग पर बात लगभग तय हो गई है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की संभावना है।