महाराष्ट्र के 91 किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु

Monday, Mar 26, 2018 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के किसानों ने फसलों का उचित मूल्य और सरकार द्वारा अधिग्रहण की जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर इच्छामृत्यु मांगी है। बुलडाणा जिले के 91 किसानों ने राज्यपाल और एसडीओ कार्यालय को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु मांगी है। उल्लेखनीय है कि राज्य मार्ग निर्माण के लिए सरकार ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में 30,000 से अधिक किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जो कि नासिक के सीबीएस चौक से 180 किलोमीटर कठिन पैदल यात्रा करते हुए मुंबई के आजाद मैदान पहुंचे थे।

हाल ही में हुए किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा था कि वे किसानों की मांगों को पूरा करने में बेहद सकारात्मक हैं और उनकी सरकार किसानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की कोशिश कर रही है।
 

Punjab Kesari

Advertising