नक्सलियों के खिलाफ खड़े लोगों की सुरक्षा करेगी महाराष्ट्र पुलिस

Tuesday, May 30, 2017 - 07:49 PM (IST)

मुंबई: नक्सलियों के खिलाफ खड़े लोगों को महाराष्ट्र पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाएगी। नक्सलियों ने सुकमा हमले के शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करने पर अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को धमकी दी है। नक्सलियों के इस धमकी के बाद महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने कहा कि हर उस शख्स को सुरक्षा देने को पुलिस बाध्य है जो नक्सलियों के खिलाफ है। यह पहली बार है कि जब नक्सलियों ने किसी सेलिब्रिटी पर निशाना साधा था।

नक्सलियों के कायराना हमले में सुकमा में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद देशभर में गुस्सा फूटा। कई लोगों ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया। अक्षय कुमार और साइना नेहवाल भी जवानों के मदद के लिए आगे आए, जिसके विरोध में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर उन दोनों को धमकी दी। अक्षय कुमार हमेशा से भारतीय जवानों के हक में बोलते आए हैं। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए ऐप भारत के वीर भी बनाया है।

Advertising