महाराष्ट्रः मासूम पर कोरोना का साया, 43 दिनों में 76 हजार से ज्यादा बच्चे आए वायरस की चपेट में

Sunday, May 16, 2021 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर से देश में बुरे हाल है। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा असर दिखा रही है। राज्य में बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। महाराष्ट्र से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में बीते 43 दिनों में 10 साल से कम उम्र के 76,401 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। 2021 में 1 जनवरी से 12 मई तक 10 साल से कम उम्र के 1,06,222 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए।

बच्चों पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पतालों में नवजात बच्चों के लिए ICU बनाए जा रहे हैं। इससे पहले साल 2020 में महाराष्ट्र में  67,110 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि डॉक्टर्स और विशेषज्ञ पहले ही अलर्ट कर चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है। सभी राज्यों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है कि बच्चों का विशेषकर ध्यान रखा जाए।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को बच्चों की वैक्सीनेशन पर विचार करने को कहा है। बता दें कि दिल्ली में छोटे-छोटे बच्चों कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को दिल्ली में एक नौ महीने के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई।

Seema Sharma

Advertising