महाराष्ट्रः कोल्हापुर में आज आधी रात तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 02:47 AM (IST)

कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक समुदाय के लोगों के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद प्रशासन ने गुरुवार आधी रात तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिले में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर राहुल रेखावर ने सरकार से इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने की अपील की थी।इसी के मद्देनजर राज्य के गृह विभाग ने आज आधी रात तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।