महाराष्ट्र: बाढ़ से जूझ रहे कोल्हापुर और सतारा में आज भारी बारिश की आशंका

Monday, Aug 12, 2019 - 01:00 AM (IST)

मुंबई: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में कई जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, मंगलवार को कुछ कम बारिश होने की संभावना है। इससे राहत कार्यों में मदद मिल सकती है। 

तटवर्ती रत्नरागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए भी ऐसे ही पूर्वानुमान हैं। इन जिलों में भी पिछले सात दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में हल्की और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

shukdev

Advertising