शिवाजी स्मारक: अब छोटी प्रतिमा, बड़ी तलवार लगाने की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 12:34 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने अरब सागर में प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना की लागत को कम करने के उद्देश्य से ऊंचाई विनिर्देशों में बदलाव की योजना बनाई है। यह जानकारी एक आरटीआई के जवाब में सामने आई है। सरकार ने शिवाजी की प्रतिमा की ऊंचाई 7.5 मीटर कम करने का निर्णय लिया है। हालांकि अब उनकी तलवार का आकार अपने वास्तविक आकार से दोगुना होगा। हालांकि , इन बदलावों से प्रतिमा की कुल ऊंचाई में कोई अंतर नहीं आएगा। वह पूर्व की तरह 121.2 मीटर ही रहेगी। 

अपने जवाब में सरकार ने बताया कि मूर्तितल सहित पूरी संरचना की लंबाई 212 मीटर की होगी। इसमें बताया गया है , ‘‘ छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की लंबाई को पूर्व निर्धारित 83.2 मीटर से घटाकर 75.7 मीटर किया गया है। मूर्तितल ऊंचाई को 96.2 मीटर से घटाकर 87.4 मीटर किया गया है। मूर्तितल में बदलाव से करीब 338.94 करोड़ रुपए की बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।  इस परियोजना का अनुबंध इस साल मार्च में लार्सन एंड ट्रुबो को 2,500 करोड़ रूपए में दिया गया था। राज्य सरकार ने पूरी परियोजना की कुल लागत (प्रथम और द्वितीय चरण) में 3,600 रूपया आंकी थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News