महाराष्ट्र: युवती की मौत के मामले में घिरे वन मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा

Sunday, Feb 28, 2021 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक संजय राठौड़ ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया। बताया जा रहा है कि टिक टॉक स्टार की खुदकुशी के मामले विवादों में आने के बाद शिवसेना नेता ने इस्तीफा दिया है। पुणे में 8 फरवरी को 23 साल की युवती ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सोशल मीडिया पर लिखी गई कुछ पोस्ट और विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि लड़की की मौत का संबंध महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ से है।

 

लड़की की मौत के बाद से भाजपा उद्धव सरकार पर दवाब बना रही थी कि संजय राठौड़ को पद से हटाया जाए। वहीं इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि यह मामला महाराष्ट्र सरकार से संबंधित है और सरकार इस पर कार्रवाई करेगी। वहीं मृतक युवती के पिता ने शनिवार को उनकी बेटी की मौत पर राजनीति बंद करने को कहा था। मृतक लड़की के पिता ने कहा था कि उनकी एक और बेटी है, जिसकी शादी होनी है। अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो कौन उससे शादी करेगा। लड़की के पिता ने कहा था कि अगर यह सब कुछ बंद नहीं किया गया तो वे परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।

Seema Sharma

Advertising