महाराष्ट्र : ड्यूटी में गए चुनावकर्मी स्कूल की लिफ्ट में फंसे, 15 मिनट बाद निकाला गया बाहर

Monday, Apr 29, 2019 - 01:32 PM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूल की लिफ्ट में फंसे छह चुनावकर्मियों को बचाए जाने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को वही लिफ्ट फिर से खराब हो गई और तीन अन्य चुनावकर्मी उसी लिफ्ट में फंस गए। हालांकि उन्हें बचा लिया गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना सोमवार सुबह यहां के कालवा नगर में सहकार प्रसारक मंडल स्कूल में हुई। तीन चुनावकर्मी लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण इमारत की चौथी मंजिल पर फंस गए।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को घटनास्थल भेजा गया और करीब 15 मिनट बाद लिफ्ट में फंसे कर्मियों को बचा लिया गया। कदम ने बताया कि चुनावकर्मी लिफ्ट का इस्तेमाल स्कूल के उन कमरों तक पहुंचने के लिए कर रहे थे जहां चुनाव सामग्री रखी है। उन्होंने बताया कि रविवार को छह चुनावकर्मी स्कूल की इसी लिफ्ट में करीब 40 मिनट तक फंसे रहे थे जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया।

Seema Sharma

Advertising