सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कोरोना पॉजिटिव

Monday, Jun 27, 2022 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एनसीपी नेता ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है।

अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा कि कल मैंने कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव रहा। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मैं जल्द ही कोरोना को हराकर आपकी सेवा में वापस आऊंगा. मेरे संपर्क में आने वाले लोग कोविड लक्षण दिखने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं।

बता दें कि इससे पहले भी डिप्टी सीएम अजित पवार कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। पहली बार अजित पवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे अपने इलाज के लिए  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए ठी. कई दोनों के इलाज के बाद कोरना अको मात देने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर छाए संकट के बादल को लेकर अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एनसीपी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी। अजित पवार ने कहा कि हम सीएम ठाकरे से बात करेंगे, सरकार आगे कैसे काम करेगी।  

 

Anu Malhotra

Advertising