महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने लोगों से की सभी प्रतिबंधों का पालन करने की अपील

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि कोल्हापुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ़ रही है यदि नागरिक कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं करेंगे तो जिले में कोरोना वायरस के और कड़े प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं। पवार ने कोरोना वायरस संक्रमण स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिले में कोविड संक्रमित रोगियों की मृत्यु दर बढ़ रही है, यदि लोग कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो सरकार जिले में प्रतिबंधों को और अधिक गंभीर रूप से लागू करेगी।

पवार ने लोगों से सभी प्रतिबंधों का पालन करने की अपील कि जिले में कोरोना की संक्रमण एवं मृत्यु दर को कम करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण और मृत्यु दर पूरे राज्य में सबसे अधिक है, इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी दौलत देसाई और पुलिस अधिकारियों को कोरोना प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने निजी अस्पतालों को नियमानुसार मेडिकल बिल वसूलने की चेतावनी दी। उन्होंने जिला प्रशासन को कोरोना की जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News