महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, जानिए संतो ने क्या कहा?
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वह भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के लिए अयोध्या जाएंगे, लेकिन कोई तारीख नहीं बताई। उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। नागपुर हवाई अड्डे पर शिंदे ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या के कुछ धर्माचार्यों ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और उन्हें भगवान राम के ‘‘दर्शन'' के लिए अयोध्या आने का न्यौता दिया।
शिंदे ने कहा,‘‘ अयोध्या हमारे लिए धर्मस्थल है और मैं निश्चित तौर पर वहां जाऊंगा।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त 2020 में अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। नवंबर 2019 में आये उच्चतम न्यायालय के एक फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था। ठाणे में, संतों के एक समूह ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले शिंदे अयोध्या गये थे।
अयोध्या से आये संतों ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि वह मंदिर नगरी की यात्रा करें क्योंकि अब वह मुख्यमंत्री हैं। वह हिंदुओं के लाभ के लिए उसी लक्ष्य की दिशा काम कर रहे हैं जो शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का भी लक्ष्य था। हमें शिंदे में ठाकरे की झलक नजर आती है।''
शिंदे शिवसेना में विभाजन के बाद बालासाहेबांची शिवसेना धड़े की अगुवाई कर रहे हैं। संतों से मुख्यमंत्री की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में पूछे उन्होंने कहा कि शिंदे ने संबंधित व्यक्तियों को उनकी यात्रा की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिंदे ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष से अयोध्या में महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के लिए महाराष्ट्र भवन की स्थापना करने का अनुरोध किया था।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा