महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में एेसे नकल करते दिखे बच्चे, देखें तस्वीरें

Wednesday, Mar 04, 2020 - 12:04 PM (IST)

बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होते ही नकल की तस्वीरें सामने आने लगती हैं।सरकार कितनी भी कोशिशें कर ले नकल मुक्त परीक्षाएं कराने की लेकिन एेसे मामले सामने अा ही जाते है।इस बार मामला महाराष्ट्र का आया है जिसने बिहार की परीक्षाओं की यादें ताजा़ कर दी है।

 

दीवारें नीचे होने के कारण एेसा हुअा-  परीक्षा केंद्र नियंत्रक

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़कर खिड़की से परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं। जानकारी अनुसार, नकल का ये वीडियो मालेगांव के जिला परिषद स्कूल का है जहां कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा चल रही थी। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री की दीवारें नीचे होने के कारण एेसा हुअा है। इन्हें बनाने का काम जारी है। हालांकि उन्होंने परीक्षा के दौरान पुलिस से स्कूल में सिक्योरिटी बढ़ाने की बात भी की है। 

Riya bawa

Advertising