इस बिजनेसमैन ने बेटी की शादी पर बांटें अनोखे गिफ्ट, सबने की तारीफ

Wednesday, Dec 14, 2016 - 11:42 AM (IST)

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के एक व्यवसायी ने अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए अपनी बेटी की शादी के मौके पर 90 बेघरों को आशियाना उपलब्ध करवाने का फैसला किया और आज शाम ही कुछ बेघरों को चाबियां सौंप दी जाएंगी। भाजपा के विधायक प्रशांत बाम्ब के करीबी व्यवसायी मनोज मुनौत ने बताया कि वह बाम्ब की प्रेरणा की वजह से पुण्य का यह  काम  कर  रहे हैं। वह इस विवाह पर 70 से 80 लाख रुपए खर्च करने वाले थे लेकिन अब वह बेघरों को पक्का मकान दान कर रहे हैं।

मुनौत ने कहा, ‘बेटी श्रेया की शादी यहां से 40 किलोमीटर दूर लासुर में आज शाम होगी और इस मौके पर मैं 90 बेघर लोगों को उपहार के रूप में घर दूंगा और चाबियां भी आज ही सौंपी जाएंगी।’ उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी इस पहल से और लोग भी प्रेरित होंगे।

Advertising