महाराष्ट्र: झाड़ियों में पड़ा मिला 20 वर्षीय युवती का शव, हत्या का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र में नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 20 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 


डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजकर 15 मिनट पर युवती का शव बरामद किया गया। पीड़िता बेलापुर में काम करती थी और उसने शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी ली थी। ऐसी आशंका है कि उसी दिन अपराह्न साढ़े तीन से शाम चार बजे के बीच उसकी हत्या की गई। 


पानसरे ने आगे बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News