महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 12वीं कक्षा के नतीजे, 93.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण; लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) के नतीजे जारी कर दिए, जिसमें 93.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में 91.60 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 95.44 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

गोसावी ने बताया कि मार्च में आयोजित की गई परीक्षाओं के लिए कुल 14,33,371 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,23,970 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,29,684 छात्र पास हुए। महाराष्ट्र के कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके बाद नासिक में 94.71, पुणे में 94.44, कोल्हापुर में 94.24, छत्रपति संभाजीनगर में 94.08, अमरावती में 93, लातूर में 92.36, नागपुर में 92.12 और मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास हुए। गोसावी ने बताया कि विज्ञान विषय में 97.82 फीसदी, कला विषय में 85.88 फीसदी, कॉमर्स विषय में 92.18 फीसदी और वोकेशनल विषय में 87.75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

Maharashtra Board 12th results: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर 'महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • अब आपको अपना परिणाम स्क्रीन पर दिखाए जाएगा।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News