महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले वर्ष कराए जाएं: राज ठाकरे

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 06:06 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मांग की है कि कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने चाहिए। ठाकरे ने एक साक्षात्कार में शनिवार को कहा कि यदि इस वर्ष अक्टूबर में राज्य विधानसभा के चुनाव होते हैं तो आचार संहिता के लागू होने के कारण कोल्हापुर और सांगली जिले के बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं मिल सकेगी, इसलिए चुनाव अगले वर्ष होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष चुनाव कराए जाने के संबंध मे वह चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार को जतना की परेशानी से कुछ लेना-देना नहीं है। यह सरकार इस प्रयास में है कि किसी भी तरह इन्हें दोबारा सत्ता में रहने का मौका मिले। उन्होंने अपील की है कि चुनाव की चिंता छोड़ो, कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ से परेशान लोगों की मदद में जुट जाओ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News